संस्थान प्रबंधन का विनम्र निवेदन ..............................
सम्माननीय अभिभावकगण एवं प्रिय विद्यार्थियों !
नूतन सत्र के पावन अवसर की मधुर वेला पर गुढ़ा पब्लिक सीनियर सैकण्डरी स्कूल, गुढ़ा इन्टरनेशनल स्कूल एवं गुढ़ा डिफेन्स एकेडमी परिवार की ओर से संस्थान के सफलतम आठवें शिक्षण सत्र के शुभारम्भ के उपलक्ष में ढेर सारी हार्दिक शुभकामनाएँ।
हमने इस शिक्षण संस्थान की नींव 28 जून 2006 को सीकर के नवनिर्वाचित सांसद संत श्री सुमेधानंद जी महाराज और विद्वजनों के सान्निध्य में रखी थी। इन आठ शिक्षण सत्रों की अल्प समयावधि में राजस्थान शिक्षा बोर्ड परीक्षा परिणामों रिकाॅर्ड बनाकर नये कीर्तिमान स्थापित किये हैं और राज्यस्तरीय एवं जिला स्तरीय बोर्ड मैरिट में शीर्ष स्थान पर रहकर गुढ़ा पब्लिक स्कूल ने श्रेष्ठ विज्ञान विद्यालय की ख्याति अर्जित कर गुढ़ा क्षेत्रवासियों का गौरव बढ़ाया है।
GPS और GIS की सफलता के चरमोत्कर्ष के बाद क्षेत्रवासियों की माँग और आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए हमने दस सत्र से गुढ़ा डिफेन्स एकेडमी का शुभारम्भ किया है देश सेवा के लिए सेना में जाने के इच्छुक नौजवानों के सेना के मापदण्डों का अभ्यास करवाकर उनके सपनों को साकार करने का भरसक प्रयासरत रहेगी गुढ़ा डिफेन्स एकेडमी। जो अभिभावक अपने लाडले को 10वीं या 12वीं पास करने के बाद छोटी-सी उम्र में ही सेना में भर्ती करवाने की आकांक्षा पाले हुए हैं, उनके सपनों को पूरा करने के लिए हमारी डिफेन्स एकेडमी कृत संकल्प है।
जरा सोचिए ...............................................सच्चाई क्या हैं ?
दोस्तों ! बेरोजगारी के इस युग में काॅलेज शिक्षा प्राप्त कर नौजवान भटक रहे हैं, उन्हें रोजगार नहीं मिल रहा है। हमारा सपना है गुढ़ा क्षेत्र का कोई नौजवान बेरोजगार न रहे। अधिकाधिक युवाओं को सरकारी जाॅब में जाने का अवसर मिले। इस उद्देष्य की पूर्ति के लिए हमने गुढ़ा डिफेन्स एकेडमी का शुभारम्भ किया है।
भ्रामक विज्ञापनों में सलेक्शन और बार्ड परीक्षा परिणामों के झूठे आँकड़े प्रस्तुत करने वाले संस्थानों से सावधान !
और गुढ़ा डिफेन्स एकेडमी परिवार के कठिन परिश्रम, लग्न और आत्मीयता के बल पर उŸारोतर विकास के पथ पर अग्रसर संस्थान को क्षेत्रवासियों, अभिभावकों, प्रियजनों,शुभचितंकों और इष्ट मित्रों का भरपूर स्नेह व सहयोग मिला। इनका संस्थान आभारी है। भविष्य में भी संस्थान को आप सभी का स्नेह व सहयोग मिलता रहेगा इसी आशा और विश्वास के बल पर हम अपने कदम आगे बढ़ाते रहेंगे।
‘‘ अपनी खुशी जमाने में शुमार हो, गम-ए-दिल में भी खुशी उमड़ आये
जिन्दगी का यह मजा है नरू जीवों तो इतिहास बन जाये।’’
सम्पत बेनीवाल ललित अग्रवाल
चैयरमैन सचिव
गुढ़ा शिक्षा एवं शोध संस्थान गुढ़ा गौड़जी गुढ़ा शिक्षा एवं शोध संस्थान गुढ़ा गौड़जी