सम्माननीय अभिभावकगण एवं प्रिय विद्यार्थियों !
नवसत्र पर गुढ़ा पब्लिक सीनियर सैकण्डरी स्कूल परिवार की ओर से आप सभी को तहे दिल से हार्दिक शुभकामनाएं। शिक्षा की गुणवत्ता के नवीन आयामों की पराकाष्टा में आप एक जागरूक, योग्य, शिक्षित व गणमान्य अभिभावक हैं तथा समाज में आप एक अलग पहचान और अव्वल दर्जे की प्रतिष्ठा रखते है। इसलिए हम आपसे कुछ विचार सम्प्रेषण करना चाहते हैं। गुढ़ा पब्लिक स्कूल गुढ़ा गौड़जी के सफलता पूर्वक सात सत्र पूरे हो चुके है। इन सात सत्रों में आपका अपना यह विद्यालय शेखावाटी अंचल में अवस्थित स्कूली शिक्षा में प्रतिवर्ष नूतन
आयाम स्थापित करने में सफल रहा है। शुरूआत हमेशा छोटी होती है, लेकिन सही दिशा में रखा हुआ पहला कदम आपकों मंजिल तक अवश्य पहुँचाता है। गुढ़ा पब्लिक स्कूल की शुरूआत यद्यपि छोटे रूप में की गयी थी परन्तु प्रथम वर्ष में ही विद्यार्थियों की अगणित संख्या व धमाकेदार बेहतरीन परीक्षा परिणाम ने सबको दिखा दिया कि हम सही रास्ते पर हैं। गुढ़ा पब्लिक स्कूल सिर्फ संस्थान ही नहीं बल्कि एक परिवार है, जहाँ विद्यार्थी सफलता का मूल मंत्र सीखते हैं। बाहरी चकाचैध व आडम्बर से दूर प्रकृति की सुरम्य गोद में अवस्थित एक ऐसा परिवार, जहाँ शिक्षकोे एव विषय विशेषज्ञों की एक समर्पित टीम प्रत्येक विद्यार्थी के निरन्तर मार्गदर्शन हेतु प्रेरित है।
विद्यार्थी भी दूर-दराज से आकर ऐसा अनुभव करते है जैसे वह एक लक्ष्य की प्राप्ति के लिए कुछ समय के लिए गुढ़ा पब्लिक स्कूल परिवार का हिस्सा बन गए हों। विश्वास रखिए प्रत्येक विद्यार्थी की सफलता का सपना अब उसका अकेले का अथवा उसके परिवार का नहीं बल्कि जी.पी.एस. परिवार का अविस्मरणीय योगदान देने के रूप में होगा। आप एक जागरूक अभिभावक हैं। आप द्वारा फैलायी जाने वाली इस प्रचार रूपी खुशबू से सम्पूर्ण गुढ़ा क्षेत्र व आस-पास के गाँव लाभान्वित होंगे तथा इस पुनित यज्ञ में आपकी यह आहुति होगी कि आप अपने संबंधी भाई-बहिन रिश्तेदारों को विद्यालय द्वारा दी गयी शैक्षिक सुविधाओं एवं उपलब्धियों से रूबरू करवाकर संस्थान में प्रवेश लेने हेतु प्रेरित करेंगे।
ललित अग्रवाल
(सचिव)