
सम्माननीय अभिभावकगण एवं प्रिय शिक्षार्थियों !
नूतन वर्ष के शुभागमन पर गुढ़ा पब्लिक स्कूल की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं।
राजस्थान का शेखावाटी अंचल शिक्षा, वीरता, विद्वता, कर्मनिष्ठा एवं अमिट संस्कृति के परिचायक के रूप में
भारत के मानचित्र पर ही नहीं बल्कि विश्व विख्यात रहा है। यहां के प्रत्येक स्त्री व पुरूषों ने अपनी विद्वता के
बलबूते पर विदेशों में लोहा मनवाया है। इसी परिपेक्ष्य में ज्ञान के मरूद्यान के रूप में विख्यात गुढ़ा पब्लिक सीनियर सैकण्डरी स्कूल शिक्षा, शिक्षक एवं शिक्षार्थियों के ज्ञान की पावन त्रिवेणी है। मेरा सतत् प्रयास है कि शिक्षा के क्षेत्र में आमूलचूल परिवर्तन लाकर भावी पीढ़ी को देश के बड़े-बड़े शहरों में तकनीकी पर आधारित
शिक्षा को गाँवों की ओर उन्मुख कर शिक्षार्थियों के लिए गुढ़ा शिक्षा एवं शोध संस्थान के रूप में स्थापित कर सुगमता से बेहतरीन तालीम प्रदान करें । समाज व राष्ट्र के निर्माण में मील का पत्थर साबित हो सके। सफलता प्राप्त करना ठीक
उसी प्रकार है, जिस प्रकार मचलते समुद्र की कोख से मोती निकालकर लाना। सफलता कायर पुरूषों का वरण नहीं करती अपितु
वीर और साहसी पुरूषों के कदमों को चूमती है। गुढ़ा पब्लिक स्कूल में विद्यार्थियों के लिए कक्षाओं में नियमित अध्ययन, टेस्ट
सीरिज के द्वारा निरन्तर स्वमूल्यांकन समस्या समाधान कक्षाओं में कठिन प्रश्नों एवं टाँपिक्स की बेहतर समझाइस से विद्यार्थी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अपने आपको सक्षम बना लेता है। मेरा मानना है कि शिक्षा बच्चों के लिए अमूल्य धरोहर है जिससे
ऐसे स्तम्भ तैयार किये जाते है जिन पर परिवार, समाज, और राष्ट्र के उत्तरदायित्व का भार होता है। गुणवत्ताहीन शिक्षा से हमारे समाज व राष्ट्र की धूरी कमजोर पड़ जायेगी। ‘‘विद्यार्थी में प्रतिभा निहित होती है ’’ जरूरत है सिर्फ उसका सही मार्गदर्शन करके तरासने की। मैं समझता हूँ कि ‘‘शिक्षक राश्ट्र निर्माण की वह धूरी है जो स्वयं जलकर दूसरो को रोशनी प्रदान करता है।’’ मेरा
मानना है कि लक्ष्य निर्धारण कर सपने संजोना आसान है लेकिन उनको पूरा करना तलवार की धार पर चलने के समान है।
किन्तु सपने संजोकर उनको हकीकत में बदलकर सही दिशा में कदम उठाने के लिए आपके सपनों को नये पंख देने हेतु जी.पी
.एस. परिवार हर कदम पर आपके साथ है।
‘‘सपने वो नहीं होते जो नींद में देखे जाते हैं।
सपने वो होते हैं जो सोने नहीं देते हैं।’’
गुढ़ा पब्लिक स्कूल में आपका तहे दिल से स्वागत व हार्दिक अभिनंदन ....
प्रधानाचार्य
09462009476